Friday 17 July 2020

सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज के प्रवचन (20- नवंबर-16, सेवादल रैली, वार्षिक समागम, दूसरा दिन, दिल्ली)

साध संगत जी प्यार से कहना धन निरंकार जी


1) एक सेयिंग है – *_‘वी मेक ए लिविंग बाइ वॉट वी गेट, बट वी मेक ए लाइफ बाइ वॉट वी गिव’!_* 
आप सेवादल के जवान दिन-रात अपने आराम, खाने-पीने की परवाह किए बिना सब कार्य में लगे हुए हैं चाहे वो ग्राउंड्स की सफाइयाँ, ग्राउंड्स मेनटेन करना, लंगर में खाना बनाना, सबको खिलाना, नमस्कार की लाइनें और उसके बाद अपने-2 शहरो में भी सारा साल आपकी कोई ना कोई ड्यूटीस लगी रहती हैं! 

2) आपने अभी मिशन की पिछले 60 वर्षो की सेवादल की हिस्टरी भी देखी! कहाँ 5 यूनिट्स से शुरू होके आज देश-विदेश में आपकी एक्टिविटीस चल रही हैं!

3) *बाबा जी ने भी वर्दी पहनी और उसे गौरव समझा अपना और अनेक प्रकार की सेवायें की!* कैमरा लेके फोटोग्रफी करी या एॉर्पोर्ट से महापुरुषो को लेके आना या लंगर में अनेको सेवायें बाबा जी ने की!

4) *हमारा फ़र्ज़ बनता है हम सेवादल को पूरा रिगार्ड दें और सेवादल का भी फ़र्ज़ है संगतो के साथ प्यार से पेश आयें, संगतें सेवादल के साथ प्यार से पेश आयें!* और *_मर्यादा में रहके ही, हुकुम में रहके ही, सेवा जो होती है वो महान होती है!_*

साध संगत जी धन निरंकार